बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बुधवार से ही लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं आज दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सुषमा स्वराज एक कुशल प्रशासक और नेता तो थीं ही लेकिन भारतीय राजनीति में उन्होंने प्रखर और ओजस्वी वक्ता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद उन्हें बीजेपी का सबसे प्रखर वक्ता माना जाता था. देश और विदेश में दिए उनके भाषण अब इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे ही कुछ भाषणों को आप यहां देख सकते हैं जिनकी वजह से तमाम लोगों के दिलों में वह हमेशा जीवंत रहेंगी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र में दिया सुषमा स्वराज का भाषण
देवगौड़ा सरकार के विश्वास मत के खिलाफ लोकसभा में भाषण
महंगाई पर यूपीए-2 के दौरान चर्चा पर सुषमा स्वराज का भाषण
संस्कृत पर अवॉर्ड समारोह के दौरान सुषमा स्वराज का भाषण
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में दिया सुषमा स्वराज का भाषण
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में दिया सुषमा स्वराज का भाषण
मनमोहन सरकार के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव पर सुषमा का भाषण