बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज ने विवादित नेताओं के साथ खुद का नाम जोड़े जाने पर सफाई दी है. सुषमा ने इन नेताओं को बीजेपी के साथ जोड़े जाने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. सुषमा ने कर्नाटक में बीएसआर कांग्रेस के विधायक बी एस श्रीरामुलु को बीजेपी में शामिल करने का विरोध किया है. वो हरियाणा के सीनियर कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा के हरियाणा जनहित पार्टी में शामिल होने की भी मुखालफत कर रही हैं. दिलचस्प है कि सुषमा ने अपनी नाराजगी और सफाई प्रेस कांफ्रेंस के जरिये या किसी कार्यक्रम में नहीं, बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये जाहिर की है.
लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा ने पार्टी के कदमों पर नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर दो पोस्ट किए हैं. यही नहीं, उन्होंने अपनी बात रखते हुए उन खबरों के लिंक भी दिए हैं.
I am strongly opposed to this. I have conveyed my views to Shri Kuldeep Bishnoi. Venod Sharma set to join HJC | http://t.co/clVaUiEtij
— Sushma Swaraj (@SushmaSwarajbjp) March 6, 2014
हाल में खबर आई थी कि विनोद शर्मा बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. लेकिन, एनडीए के कुनबे में शामिल होने के लिए उन्होंने कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा जनहित पार्टी का रास्ता चुना. हरियाणा में चुनावों को लेकर बीजेपी और हरियाणा जनहित पार्टी के बीच गठबंधन है.
I am opposed to the BSR alliance or merger with BJP in Karnataka. @mukeshirs
— Sushma Swaraj (@SushmaSwarajbjp) March 6, 2014
सुषमा स्वराज कभी रेड्डी बंधुओं और श्रीरामुलु की करीबी हुआ करती थीं लेकिन बेल्लारी जिले में अवैध खनन घोटाला मामले में इनके नाम आने के बाद सुषमा ने इनसे दूरी बना ली है.
सुषमा की नाराजगी की वजह यह भी है क्योंकि इन दोनों खबरों में उनके नाम का जिक्र है. कर्नाटक वाली खबर में कहा गया है कि श्रीरामुलु को बीजेपी में शामिल करने या उनकी पार्टी का बीजेपी में विलय करने के लिए राज्य बीजेपी ईकाई सुषमा से संपर्क में हैं और उनकी सहमति का इंतजार है. इसी तरह विनोद शर्मा से जुड़ी खबर में कहा गया है कि उनके हरियाणा जनहित कांग्रेस में शामिल होने के पीछे सुषमा स्वराज की अहम भूमिका रही है.
I have conveyed to Shri Raj Nath Singhji in writing that BJP must not permit this. http://t.co/Y8UGZPrfdA
— Sushma Swaraj (@SushmaSwarajbjp) March 6, 2014
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी है. हाल में राम विलास पासवान की पार्टी से बिहार के लिए गठबंधन हुआ है. अब खबर है केंद्रीय मंत्री पुरंदेश्वरी भी बीजेपी में शामिल होंगी. यही नहीं, उनके पति वेंकटेश्वर भी कमल का हाथ थामेंगे.