scorecardresearch
 

विनोद शर्मा, श्रीरामुलु के गठबंधन में आने के खिलाफ हैं सुषमा स्‍वराज, ट्विटर पर दी सफाई

बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्‍वराज पार्टी के कदमों से खुश नहीं लग रही हैं. सुषमा ने कर्नाटक में बीएसआर कांग्रेस के विधायक बी एस श्रीरामुलु को बीजेपी में शामिल करने का विरोध किया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज
बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज

बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्‍वराज ने विवादित नेताओं के साथ खुद का नाम जोड़े जाने पर सफाई दी है. सुषमा ने इन नेताओं को बीजेपी के साथ जोड़े जाने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. सुषमा ने कर्नाटक में बीएसआर कांग्रेस के विधायक बी एस श्रीरामुलु को बीजेपी में शामिल करने का विरोध किया है. वो हरियाणा के सीनियर कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा के हरियाणा जनहित पार्टी में शामिल होने की भी मुखालफत कर रही हैं. दिलचस्‍प है कि सुषमा ने अपनी नाराजगी और सफाई प्रेस कांफ्रेंस के जरिये या किसी कार्यक्रम में नहीं, बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये जाहिर की है.

Advertisement

लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा ने पार्टी के कदमों पर नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर दो पोस्‍ट किए हैं. यही नहीं, उन्‍होंने अपनी बात रखते हुए उन खबरों के लिंक भी दिए हैं.

 

हाल में खबर आई थी कि विनोद शर्मा बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले हैं. लेकिन, एनडीए के कुनबे में शामिल होने के लिए उन्‍होंने कुलदीप बिश्‍नोई की हरियाणा जनहित पार्टी का रास्‍ता चुना. हरियाणा में चुनावों को लेकर बीजेपी और हरियाणा जनहित पार्टी के बीच गठबंधन है.

 

सुषमा स्‍वराज कभी रेड्डी बंधुओं और श्रीरामुलु की करीबी हुआ करती थीं लेकिन बेल्‍लारी जिले में अवैध खनन घोटाला मामले में इनके नाम आने के बाद सुषमा ने इनसे दूरी बना ली है.

सुषमा की नाराजगी की वजह यह भी है क्‍योंकि इन दोनों खबरों में उनके नाम का जिक्र है. कर्नाटक वाली खबर में कहा गया है कि श्रीरामुलु को बीजेपी में शामिल करने या उनकी पार्टी का बीजेपी में विलय करने के लिए राज्‍य बीजेपी ईकाई सुषमा से संपर्क में हैं और उनकी सहमति का इंतजार है. इसी तरह विनोद शर्मा से जुड़ी खबर में कहा गया है कि उनके हरियाणा जनहित कांग्रेस में शामिल होने के पीछे सुषमा स्‍वराज की अहम भूमिका रही है.

Advertisement

 

 

लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी है. हाल में राम विलास पासवान की पार्टी से बिहार के लिए गठबंधन हुआ है. अब खबर है केंद्रीय मंत्री पुरंदेश्वरी भी बीजेपी में शामिल होंगी. यही नहीं, उनके पति वेंकटेश्वर भी कमल का हाथ थामेंगे.

Advertisement
Advertisement