विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को राजीव शर्मा नाम के शख्स ने ट्वीट कर अपने भाई की जान बचाने की गुहार लगाई थी. सर्बिया के विनय महाजन ने अपने ही अपहरण का ढोंग रचा था. सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टी की है.
राजीव शर्मा ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर लिखा, ''मेरे भाई विनय महाजन को सर्बिया में किसी ने अगवा कर लिया है और वो लोग उसकी जान बख्शने के लिए रुपये मांग रहे हैं. मेरे भाई की मदद कीजिए, उसकी ज़िंदगी ख़तरे में है.''
टेक्स्ट के साथ राजीव ने एक वीडियो भी ट्वीट किया था, जिसमें एक शख्स को पीटा जा रहा है. इसके अलावा राजीव ने अपने भाई विनय से जुड़ी जानकारियां भी शेयर की थीं.
@IndiaInSerbiamybroVinay kidnap in Serbia.kidnaper ask money 5000 euro unless we kill him.This matter alsotweetSushma Sawraj frgn minister pic.twitter.com/ofqItFcvZX
— rajeev sharma (@rajivsharma103) March 22, 2017
मदद पुकारते इस ट्वीट पर एक्शन लेते हुए सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''विनय महाजन मिल गए हैं और अब वो सर्बिया की अथॉरिटी की हिरासत में हैं.''
इसके बाद सुषमा ने जो ट्वीट किए वो नई ही कहानी बयां करते हैं.
सुषमा ने लिखा, ''राजीव आपके भाई ने अपने अपहरण का ढोंग खुद रचा था. वीडियो भी फ़र्ज़ी है. मेरे पास इस बात के तथ्य हैं कि आपके भाई का अपहरण नहीं हुआ था. इसके बावजूद सर्बिया में भारतीय दूतावास ने आगे आकर मदद की. सर्बिया की पुलिस ने आपके भाई को रिहा कर दिया है . विनय 25 मार्च को लौट रहे हैं.''