विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर विदेश में फंसे भारतीय की मदद की है. ट्विटर एक भारतीय ने सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई. सुषमा ने भी हमेशा की तरह कुछ ही घंटों में उनकी मुश्किल को दूर कर दिया.
दरअसल, कार्तिक नाम के एक शख्स ने रविवार सुबह ट्विटर पर विदेश मंत्री से कहा कि उनकी बहन और बहनोई न्यूजीलैंड छुट्टी मनाने गए थे. वहां उनका पासपोर्ट खो गया. उनका काफी पैसा भी चला गया.
Dear @SushmaSwaraj my sister and brother in law are in New Zealand on vacation and they have lost their passport along with most of their cash. Please help them get a new one immediately.
— Karthik.A.K. (@elkar7o) November 12, 2017
शाम को सुषमा ने ट्विटर पर ही उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा कि जब भी पासपोर्ट खो जाए तो सबसे पहले भारतीय दूतावास से संपर्क करें. वहां से आपको ट्रैवल डॉक्यूमेंट मिल जाएगा. जहां तक पैसे की बात है तो उसका इंतजाम आपको खुद करना होगा. इस पर कार्तिक ने सुषमा स्वराज को इतनी जल्दी मदद के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही बताया कि उनके पास फिलहाल कुछ पैसे हैं.
They have sufficient money and the embassy will be contacted tomorrow. Thanks a lot for your reply ma'am. Will keep you posted.
— Karthik.A.K. (@elkar7o) November 12, 2017
सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे ट्विटर के माध्यम से ही कई बार लोगों की मदद कर चुकी हैं. ट्विटर पर उनकी सक्रियता को देखते हुए लोग भी उन्हें अपनी समस्या बताते हैं. सुषमा स्वराज ने तल्ख संबंधों के बावजूद कई पाकिस्तानी नागरिकों की भी मदद की है.
भारतीय महिला नेताओं में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं. ट्विटर पर स्वराज के एक करोड़ दो लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं. वहीं एक करोड़ आठ लाख फॉलोवर के साथ पहले नंबर पर किरण बेदी हैं.