मधेसी आंदोलन से संबंधों में जमी बर्फ के पिघलने के बीच भारत ने सोमवार को कहा कि वह नेपाल का ‘बड़ा भाई’ है न कि ‘दादा’. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत हमेशा ही अपने पड़ोसियों की मदद करेगा और कभी भी परेशानियों का स्रोत नहीं बनेगा.
सुषमा ने अपनी बात रखने के लिए दोनों देशों के बरसों पुराने संबंधों पर जोर दिया और नए संविधान को लागू करने के लिए बार-बार नेपाली राजनीतिक नेतृत्व और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सराहना की. उन्होंने कहा, 'भूकंप बाद की मुश्किल परिस्थतियों में अपनी परिपक्वता दिखाने के लिए मैं नेपाल के राजनीतिक नेतृत्व को बधाई देती हूं. यह वक्त संविधान बनाने का था और राजनीतिक नेतृत्व एकजुट हुआ और ऐसा किया.'
Renewing an important relationship. EAM @SushmaSwaraj calls on Nepal PM KP Sharma Oli before delegation level talks. pic.twitter.com/nqfiQiwcfm
— Vikas Swarup (@MEAIndia) February 20, 2016
ओली सरकार ने संशोधनों को बेहतर किया
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कुछ मुद्दे सामने आए. मधेसियों ने सोचा कि उन्हें उम्मीद से कम राजनीतिक प्रतिनिधित्व हासिल होगा, लेकिन हम नेपाली राजनीतिक नेतृत्व के प्रति अपने आभार को दोहराना चाहते हैं, जो मधेसियों की मांग पर उचित विचार कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने सुशील कोइराला के तहत दो संशोधन पारित किए हैं. सुषमा ने कहा, 'ओली सरकार ने उन संशोधनों को बेहतर किया और उन्हें पारित किया. अन्यथा संविधान के लागू होने के शीघ्र बाद संशोधन नहीं किए जाते.'
Stepping forward into the future. PM @narendramodi welcomes PM KP Sharma Oli at Hyderabad House pic.twitter.com/sqhhjcIJKs
— Vikas Swarup (@MEAIndia) February 20, 2016
सुषमा स्वराज ने आशा जताई कि ओली ने जो राजनीतिक तंत्र बनाया है, वह मधेस समुदाय की शेष चिंताओं को दूर करेगा. उन्होंने उन्हें वार्ता में शामिल करने को लेकर उनकी सराहना की. विदेश सचिव एस जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि ओली की यात्रा के लक्षण आशावादी हैं.
नेपाल के PM ओली ने भारत में मनाया बर्थडे
दूसरी ओर, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारत की यात्रा के दौरान सोमवार को अपना 65वां जन्मदिन मनाया. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी विदेश यात्रा के लिए पहले देश के तौर पर भारत को चुना. ओली के प्रेस सलाहकार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी.
Wishing the PM of Nepal, Shri KP Oli on his birthday. May Almighty bless him with good health & a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2016
मोदी ने ट्वीट किया, 'नेपाल के प्रधानमंत्री, श्री केपी ओली को उनके जन्म दिन की शुभकामना. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र दें.' मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जरिए इस मौके पर उन्हें एक गुलदस्ता भी भेजा, वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष के प्रति आभार जताया.