लेखिका शोभा डे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शांत रहने और ट्वीट बंद करने की सलाह दी है. शोभा डे ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि सुषमा स्वराज को नए साल पर शांत रहने और ट्वीट बंद करने का संकल्प लेना चाहिए.
Sushma Swaraj : Resolution for 2017 - Keep calm and stop tweeting.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) January 13, 2017
शोभा डे के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग सुषमा स्वराज के बचाव में आए. शोभा के ट्वीट पर मयूरी शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, 'शोभा डे, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आपको सुषमा से क्या परेशानी है. सुषमा जी को लोगों की मदद करने दीजिए.
@DeShobhaa I really dont understand why u have problem with Shushma Swaraj? Let her express share support talk help anyone and anybody
— Mayurii_Shetty💋💋💋 (@Mayurii_Shetty) January 13, 2017
एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, कि अपने काम के प्रति उनकी मेहनत और लगन आपको क्यों परेशान कर रही है. सुषमा स्वराज भारत के लोगों की इस तरह से मदद कर रही हैं जैसी पहले किसी ने नहीं की.
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद करने के लिए ट्विटर से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में एक अमेजन यूजर ने सुषमा स्वराज और सरकार से ट्विटर पर कनाडा में अमेजन पर बेचे जा रहे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट की शिकायत की थी. जिसपर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त आपत्ति जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अमेजन इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले. सुषमा ने ऐसा ना करने पर अमेजन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी थी.