scorecardresearch
 

कांग्रेस के 'ट्विटर मंत्री' होने के आरोप का सुषमा ने दिया ये तीखा जवाब

सुषमा ने कहा कि कांग्रेस के वक्त में विदेश मंत्रालय संभ्रांत मंत्रालय बना हुआ था. जिसका लोगों से कोई वास्ता नहीं था, हमने अब ट्विटर के जरिए लोगों से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मैं 41 साल से राजनीति में हूं, 11 चुनाव लड़े हैं मुझे लोगों की समस्या पता है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर एक्टिव रहकर लोगों की मदद करती हैं. इसको लेकर उनकी काफी तारीफ होती है. वहीं कांग्रेस ने कई बार उन्हें निशाने पर भी लिया है. कांग्रेस ने कई बार आरोप लगाया है कि विदेश मंत्रालय पूरी तरह से पीएमओ में शिफ्ट हो गया है और सुषमा स्वराज सिर्फ ट्विटर संभाल रही हैं. सोमवार को इस मुद्दे पर सुषमा ने कांग्रेस पर पलटवार किया.

सुषमा ने कहा कि कांग्रेस के वक्त में विदेश मंत्रालय संभ्रांत मंत्रालय बना हुआ था, जिसका लोगों से कोई वास्ता नहीं था. हमने अब ट्विटर के जरिए लोगों से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मैं 41 साल से राजनीति में हूं, 11 चुनाव लड़े हैं मुझे लोगों की समस्या पता है.

हमने विदेश नीति में ये नया रूप डाला है और विदेश नीति को लोकनीति से जोड़ा है. अगर आप देशवासियों और जो लोग फंसे थे उनसे पूछोगे तो आपको पता चलेगा. ये लोग हमारा मज़ाक उड़ा रहे हैं लेकिन जिस दिन कोई इनके घर का फंसेगा उस दिन पता चलेगा कि ट्विटर का महत्व क्या है.

Advertisement
ना खुद सोती हूं ना राजदूतों को सोने देती हूं

इस दौरान सुषमा ने कहा कि हमने विदेश नीति को लोक नीति बनाया, मैं खुद ट्विटर पर लोगों के संपर्क में रहती हूं. सुषमा ने कहा कि लोगों की शिकायत आने पर ना तो मैं खुद सोती हूं और ना ही अपने राजदूतों को सोने देती हूं.

गौरतलब है कि पिछले चार साल में ऐसे कई मौके आएं हैं जब सुषमा ने ट्विटर के जरिए ही लोगों की मदद की है. आपको बता दें कि ट्विटर पर सुषमा स्वराज भारत में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला नेताओं में से एक हैं. ट्विटर पर उनके एक करोड़ दस लाख से भी अधिक फॉलोवर हैं.

Advertisement
Advertisement