उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम दंपति के पासपोर्ट को लेकर हुआ विवाद भले ही थम गया हो, लेकिन इसकी आंच अभी तक है. सोशल मीडिया में हंगामे के बाद दंपति को तुरंत पासपोर्ट तो मिल गया, लेकिन उसके बाद किए गए अधिकारी के तबादले से माहौल बिगड़ता गया. मामले के बाद से ही ट्विटर पर एक धड़ा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निशाना बनाने में लगे हुए हैं.
सुषमा स्वराज को लेकर कई तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं, कुछ में भद्दी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है तो कुछ ऐसे हैं जिनपर बात करना भी उचित नहीं होगा. लेकिन इस बीच सुषमा ने बड़ी ही दिलेरी से इन ट्रोलर्स का सामना किया और खुद ही इनका स्वागत कर दिया.
सुषमा ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं 17 से 23 जून 2018 के बीच भारत से बाहर थी. मैं नहीं जानती कि मेरी अनुपस्थिति में क्या हुआ. हालांकि, मुझे कुछ ट्वीट से सम्मानित किया गया. मैं इसे आपके साथ साझा कर रही हूं. इसलिये मैंने उन्हें पसंद किया है.’ सुषमा को निशाने पर लेते हुए हज़ारों ट्वीट किए गए, उनमें से ही कुछ ऐसे ट्वीट हम आपको दिखाते हैं.
1.
2.#VisaMata is on a mission. pic.twitter.com/0kq7Q8Hi6i
— Hunट₹₹♂ 🇫🇷 (@nickhunterr) June 22, 2018
3.@narendramodi if you believe that you became PM by Hindus votes, sack this publicity hungry #visamata @SushmaSwaraj immediately. If you keep cheating Hindus, you will not be PM after 2019 May.
— Bala Jna (@BalaJna) June 22, 2018
4.Passport process in India:
Regular
Tatkal
Tweet to @SushmaSwaraj ...😂😂😂😂😂
— Utkarsh Mishra (@Utkarsh_Mishra4) June 22, 2018
5.Ab to Sushma Swaraj bhi Sushma Begum bab gayi hai, me to sochta tha ki Mumtaz Bano akeli hai.
— RJ (@rajendra19811) June 23, 2018
4 साल में जो मोदी जी की छवि के कारण जो इज्जत कमाई-बनाई थी....
उसे @SushmaSwaraj जी ने विशेष समुदाय के लिए एक ही दिन में नीलाम कर दी#IStandWithVikasMishra #IsupportVikasMishra
— Hardik Bhavsar (@HARDIKBHAVSAR10) June 24, 2018
6.
@SushmaSwaraj जी आप की चुप्पी और अपनी गलती पर एक शब्द न बोलना और अब प्रत्यक्षदर्शी के अपहरण की कोशिश बहुत कुछ कह रही है
आप ने अभी तक @tanvianas मामले में न्यायिक जांच के आदेश नहीं दिए इसका मतलब क्या आप अपने को कानून से भी ऊपर समझने लगी हैं और बहुत घमंडी हो चुकी हैं@PMOIndia https://t.co/pX5KGGoTRn
— gopal sharma (@sharmagopal99) June 24, 2018
ट्रोलर्स ने ट्विटर पर ना सिर्फ मीम बनाकर सुषमा को निशाने पर लिया बल्कि उनकी बीमारी और निजी जिंदगी को लेकर भी भद्दे ट्वीट किए गए. जिन्हें यहां दिखाना भी मुनासिब नहीं है.
दरअसल, पिछले सप्ताह, पासपोर्ट सेवा केंद्र के एक अधिकारी विकास मिश्र का लखनऊ से तब तबादला कर दिया गया था जब एक हिंदू-मुस्लिम दंपति ने आरोप लगाया था कि पासपोर्ट आवेदन के साथ कार्यालय जाने पर उन्होंने उन्हें अपमानित किया. दंपति के अनुसार मिश्र ने पति को हिंदू धर्म स्वीकार करने को कहा और एक मुस्लिम से शादी करने के लिये महिला की खिंचाई की.
पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी विकास मिश्र ने अपने बचाव में कहा था कि वह धर्म निरपेक्ष हैं और उन्होंने महिला से कहा था कि उनके निकाहनामा में उनका नाम सादिया अनस दिखाया गया है, जिसका उनकी फाइल में विवरण होना चाहिये था.