scorecardresearch
 

US में हुए हमलों पर बोलीं सुषमा- भारतीयों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

विदेश मंत्री ने कहा कि श्रीनिवास की मौत के बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत उनकी पत्नी सुनयना से मुलाकात कर हर संभव मदद मुहैया कराई थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके परिवार ने मेरा और भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया है.

Advertisement
X
स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यवाही में शामिल सुषमा स्वराज
स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यवाही में शामिल सुषमा स्वराज

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों के मामले में लोक सभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले हर भारतीय की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही में शामिल हुईं.

अमेरिका के कंसास में भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवास की 22 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर विदेश मंत्री ने कहा कि श्रीनिवास की मौत के बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत उनकी पत्नी सुनयना से मुलाकात कर हर संभव मदद मुहैया कराई थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके परिवार ने मेरा और भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि कंसास हमले के बाद विदेश मंत्रालय लगातार दूतावास के सपंर्क में था और वहां के उच्चाधिकारियों से बात कर ऐसे हमले रोकने और भारतीय समुदाय को सुरक्षा देने के लिए कड़े इंतेजाम करने की बात कही गई है.

Advertisement

विपक्ष की ओर से हमलों के मामले पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने के जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी चुनावों में लगातार रैलियां कर रहे हैं बावजूद इसके वो विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले में की जा रही कार्रवाई का प्रतिदिन ब्यौरा ले रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थलाभ लेने के दौरान भी श्रीनिवास के परिजनों के संपर्क में रही.

विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले भारतीय संकट में हो और सरकार चुप्पी साध ले ये हो ही नहीं सकता. हम जल्द से जल्द भारतीय नागरिक को होने वाली समस्या को दूर करने की कोशिश करते हैं.

अमेरिका में भारतीयों पर हमले
अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे हमले बढ़े हैं. 15 दिन पहले ही कैरोलिना में भारतीय मूल के कारोबारी हरनिश पटेल का शव उनके घर के बाहर मिला था. उन्हें किसी ने गोली मार दी थी. पिछले महीने कंसास में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला को एक रेस्तरां में गोली मार दी गई थी. इस मामले में हमलावर ने उन्हें अमेरिका से बाहर निकल जाने को कहा था.

Advertisement
Advertisement