केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के मसले पर समाजवार्टी पार्टी को बीजेपी का साथ मिलता नजर आ रहा है. लोकसभा में नेपा विपक्ष सुषमा स्वराज ने भी मांग की कि बेनी वर्मा को मंत्री पद से हटाया जाए.
विशेषाधिकार समिति को सौंपा जाए मामला
सुषमा स्वराज ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को लेकर बेनी प्रसाद वर्मा की टिप्पणी आपत्तिजनक है और इसे विशेषाधिकार समिति को सौंपा जाना चाहिए. सुषमा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सदन के काफी सम्मानित नेता हैं.
संसद में बेनी मसले पर हंगामा
इससे पहले, बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही एसपी सांसदों ने बेनी प्रसाद वर्मा की विवादास्पद बयान को लेकर फिर से हंगामा शुरू कर दिया. एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी कांग्रेस से सीधे-सीधे पूछ डाला कि सरकार यह बताए कि समर्थन के लिए उसने कितना पैसा दिया है?
आम चुनाव पर एसपी की नजर?
एसपी नेता रामगोपाल यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यूपीए को समर्थन के बारे में मुलायम सिंह यादव ही अंतिम फैसला करेंगे. पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि अक्टूबर में ही चुनाव होने के आसार हैं. बहरहाल, बीजेपी के रुख से यूपीए सरकार की मुसीबत और बढ़ती नजर आ रही है. बेनी मसले पर एसपी और बीजेपी का साथ आना यूपीए सरकार के लिए खतरे की घंटी की तरह है.