scorecardresearch
 

आज चीन दौरे पर रवाना होंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन-दिवसीय चीन दौरे के लिए शनिवार को रवाना होंगी, जहां वह रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगी.

Advertisement
X

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन-दिवसीय चीन दौरे के लिए शनिवार को रवाना होंगी, जहां वह रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगी.

Advertisement

इस दौरे पर भारत और चीन के हित से संबंधित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे पर चर्चा होगी. सुषमा अपने चीनी समकक्ष वांग यी के न्योते पर चीन का दौरा कर रही हैं. उनके साथ विदेश सचिव एस.जयशंकर और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे. यह विदेश सचिव का पदभार गुरुवार को ग्रहण करने के बाद जयशंकर का पहला विदेश दौरा होगा.

सुषमा रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 13वीं बार हो रही बैठक में हिस्सा लेंगी. बैठक के इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव से मुलाकात करेंगी. वह दूसरे भारत-चीन उच्च स्तरीय मीडिया मंच का उद्घाटन करेंगी और भारत दर्शन वर्ष को लांच करने से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Advertisement
Advertisement