scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज ने दिया PAK दौरे पर बयान, कहा- बातचीत के लिए शांति और विकास का एजेंडा

सुषमा स्वराज ने कहा, 'सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की कोशिश रहेगी.'

Advertisement
X

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को संसद में पाकिस्तान के साथ हुए समझौते को लेकर बयान दिया. अपने दो दिवसीय इस्लामाहाद दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच नए सिरे द्विपक्षीय वार्ता पर सहमति बनी है.

राज्यसभा में उन्होंने बताया कि दोनों देशों के विदेश सचिव इस संबंध में रूपरेखा तैयार करेंगे. सरकार हर तरह से देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सुषमा स्वराज ने कहा, 'सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की कोशिश रहेगी.'

'एक-दूसरे पर करेंगे भरोसा'
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से वार्ता के पीछे दो प्रमुख उद्देश्य हैं- रचनात्मक जुड़ाव के बीच की बाधाएं दूर करना और व्यापार में समन्वय स्थापित करना. उन्होंने कहा कि सीमा के पास बसे लोगों के वेलफेयर में सभी काम करेंगे और एक-दूसरे पर बराबर भरोसा रखेंगे.

Advertisement

नए दौर की बातचीत में शांति और विकास का एजेंडा रखा गया है, जिस पर दोनों देश राजी हैं.

Advertisement
Advertisement