scorecardresearch
 

ट्विटर पर सुषमा स्वराज से कैसे-कैसे पूछे जाते हैं सवाल, अपने ही अंदाज में देती हैं जवाब

सुषमा स्वराज सोशल मीडिया और खासकर के ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले एनडीए सरकार के मंत्रियों में से एक हैं. वे ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर लोगों के बीच मदद के अलावा अपने शानदार हाजिर जवाबी के लिए भी काफी मशहूर हैं.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

Advertisement

सुषमा स्वराज सोशल मीडिया और खासकर के ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले एनडीए सरकार के मंत्रियों में से एक हैं. वे ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर लोगों के बीच मदद के अलावा अपने शानदार हाजिर जवाबी के लिए भी काफी मशहूर हैं. ऐसा ही एक ताजा वाक्या देखने को मिला है जब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी और अपने पति स्वराज कौशल के साथ वाली तस्वीर को लोगों से साझा करते हए लिखा, 'आज संसद भवन गेट पर बहुत सालों बाद साथ-साथ मिलने का मिला मौका'.

इस पर रक्षा सिंह नाम की एक महिला ने सुषमा स्वराज से ट्वीट कर पूछा 'पूछना तो नहीं बनता फिर भी...उचित समझें तो उत्तर लिख दें, क्या आप अब साथ नहीं हैं?' फिर क्या था सुषमा ने अपने ही अंदाज में जवाब लिखा 'घर में साथ हैं...संसद में नहीं हैं', जवाब पाकर महिला ने सुषमा का धन्यवाद किया. ट्विटर पर सुषमा स्‍वराज के इस जवाब को खूब पसंद किया गया. इस ट्वीट को अब तक 374 बार रिट्वीट और 1700 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

इससे पहले भी सुषमा स्वराज ने कई बार बड़े ही सौम्‍य तरीके से लोगों को ट्विटर पर रोचक जवाब दिया है. दरअसल लोगों को लगता है कि विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के पास कोई जादू की छड़ी है जो उनकी समस्‍याओं को पल में ही छूमंतर कर देंगी. इसलिए लोग उनके कार्यक्षेत्र से बाहर के काम के लिए भी मदद मांगते हैं.

पिछले मंगलवार को ही @babuenterprises ट्विटर हैंडल से एक शख्स ने सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए अपनी कार की तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा 'मेरी न्यू ब्रांड कार को चलाने में डर लगता है, वह रोड पर बहुत धुआं छोड़ती है'.

इसपर सुषमा स्वराज ने एक बार फिर से उस ट्विटर यूजर को बिना निराश करते हुए लिखा 'मुझे माफ करो, उसे वर्कशॉप भेजो', हालांकि बाद में यूजर ने उस कार की तस्वीर और ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन उसने एक बार फिर से सुषमा स्वराज को जवाब देते हुए लिखा 'मैं कंजूमर कोर्ट जाऊंगा, मुझे माफ कर दीजिए जो मैंने आपका कीमती समय बर्बाद किया, मेरे बहुत सारे दोस्त मुझसे काफी गुस्से में है कि मैंने संपर्क किया'. इस ट्वीट को भी काफी लोगों ने काफी पसंद किया.

इससे पहले भी इस तरह का एक रोचक वाक्या सामने आया था जब एक एम वेंकट नाम के शख्स ने 13 जून 2016 को रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज और रेफ्रिजरेटर कंपनी को टैग कर ट्वीट में लिखा था 'साउथ कोरियन कंपनी ने उसे डिफेक्टिव रेफ्रिजरेटर बेचा है, वह इसे बदलने को तैयार नहीं है, वे मुझे इसे रिपेयर कराने के लिए फोर्स कर रहे हैं'. इस पर सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए लिखा था 'ब्रदर, मैं रेफ्रिजरेटर के मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती, मैं मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने में बिजी हूं.'

Advertisement
Advertisement