पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा सिख व्यक्ति की हत्या का मामला संज्ञान में लाए जाने के बाद सुषमा ने प्रतिक्रिया दी . उन्होंने घृणा अपराध के मामले में सिख व्यक्ति हत्या पर सुषमा स्वराज ने भारतीय राजदूत नवतेज एस. सरना से बात की है. उन्होंने रविवार रात ट्वीट किया, 'मैंने अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज एस. सरना से बात की है. हम विदेशों में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों की मदद और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं '
I have spoken to our Ambassador Mr.Navtej S.Sarna @IndianEmbassyUS. We are committed to help and protect all Indian citizens abroad. https://t.co/i4AxU1dJi9
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2017
बता दें कि अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके सुषमा स्वराज से कहा कि 'अमेरिका में घृणा अपराध के संदिग्ध मामले में एक और सिख युवक की हत्या, विदेशों में रह रहे सिखों की सुरक्षा में आपकी मदद चाहिए. जिस पर सुषमा स्वराज ने प्रतिक्रिया दी. खबरों के अनुसार शुक्रवार को कैलिफोर्निया में किराने की दुकान के बाहर 32 वर्षीय जगजीत सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी.