scorecardresearch
 

सुषमा के पति स्वराज कौशल ने माना, 'मैं 22 साल तक था ललित मोदी का वकील'

वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी को मदद के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुषमा के पति स्वराज कौशल ने माना है कि वह ललित मोदी के 22 साल तक वकील रहे हैं.

Advertisement
X
ललित मोदी, सुषमा स्वराज
ललित मोदी, सुषमा स्वराज

वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी को मदद के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुषमा के पति स्वराज कौशल ने माना है कि वह ललित मोदी के 22 साल तक वकील रहे हैं.

Advertisement

स्वराज कौशल ने अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' को संदेश भेजकर यह पुष्टि की. स्वराज कौशल ने यह भी बताया अप्रैल 2010 में आईपीएल सीजन के दौरान उन्हें ललित मोदी की ओर से मुंबई के फोर सीजन्स होटल में ठहराया गया था.

21-22 अप्रैल 2010 को कौशल के होटल में रुकने की व्यवस्था ललित मोदी ने ही करवाई थी. कौशल ने अखबार को बताया, 'मैं ललित मोदी का वकील था और उन्हें कानूनी सलाह देने वहां गया था. जाहिर है, उन्हें वकील के एक दिन के रहने का खर्च उठाना ही था. हां, मैं 22 साल तक ललित मोदी का वकील रहा हूं.'

IPL के खाते में डाला गया था कौशल के ठहरने का बिल
62 साल के कौशल इस दौरान एक 'डीलक्स सी व्यू' रूम में रुके थे और इसका बिल ललित मोदी के दफ्तर के बजाय आईपीएल के खाते में डाला गया था. कौशल से यह पूछा गया कि क्या वह बीसीसीआई या आईपीएल से जुड़े काम के लिए वहां पहुंचे थे. इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने सिर्फ ललित मोदी को सलाह दी. मैं हमेशा क्रिकेट से दूर रहा हूं.'

Advertisement

कौशल उन मेहमानों में से थे जिन्हें आईपीएल 2010 सीजन के दौरान होटल में ठहराया गया. याद रहे कि मेहमानों की लिस्ट सामने आने के बाद बीसीसीआई में भूचाल आ गया था. वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी ललित मोदी को सीजन खत्म होने के बाद आईपीएल प्रमुख के पद से हटा दिया गया था .

BCCI ने सभी बिल नहीं किए थे मंजूर
मोदी को निकाले जाने के बाद इस होटल ने बीसीसीआई को 1.56 करोड़ रुपये का बकाया बिल सौंपा था. मामला वर्किंग कमेटी की बैठक में उठा और होटल से मेहमानों की लिस्ट जमा करने को कहा गया. बाद में बोर्ड ने तय किया कि बिल ललित मोदी ही भरेंगे, क्योंकि मुंबई में बीसीसीआई का दफ्तर होने के बावजूद उन्होंने होटल को अपने दफ्तर में तब्दील कर लिया.

संपर्क किए जाने पर उस वक्त के बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एमपी पांडोव ने बताया, 'मुझे याद है कि फोर सीजन्स होटल के बिल संबंधी कुछ क्लेम हमने पास नहीं किए थे. यह कहते हुए कि इसका भुगतान करने के लिए बीसीसीआई बाध्य नहीं है, कुछ बिल खारिज कर दिए गए थे. जहां तक मुझे याद है, मामला यहीं खत्म हो गया था.'

Advertisement
Advertisement