सैन्य प्रतिष्ठानों की टोह लेने के लिए विगत एक वर्ष से राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि लाहौर निवासी 43 वर्षीय शुजात हैदर को 14 सितंबर को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. वह विगत एक वर्ष से इलाके में रह रहा था.
लाहौर में प्रशिक्षित हैदर का काम दिल्ली में सैन्य प्रतिष्ठानों की टोह लेना था. पुलिस ने बताया कि वह पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसा था. वह दिल्ली में मोहम्मद परवेज के फर्जी नाम से रह रहा था.
मोहम्मद अली हैदर के पुत्र हैदर को 15 सितंबर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उसे एक हफ्ते के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उसे कल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे आरोपी की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग करंेगे ताकि विगत एक वर्ष में उसकी गतिविधियों पर और जानकारी हासिल की जा सके.