हरियाणा के अंबाला में आर्मी एरिया से पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि असलम नाम का यह युवक आर्मी एरिया की जासूसी कर सारी जानकारी अहमदाबाद स्थित किसी और व्यक्ति को भेजता था.
पकड़े गए संदिग्ध पर अंबाला पुलिस ने जासूसी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने कैमरा, हाथ से लिखे कोड वाले भारत और हरियाणा के नक्शे, बैटरी, सेल, चाइनीज दूरबीन और कई अन्य संदिग्ध चीजें बरामद की थी.
शुरू में पुलिस को संदिग्ध से पूछताछ करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वो बोल नहीं सकता. बाद में पुलिस ने असलम से पूछताछ के लिए गूंगे बहरों को ट्रेंड करने वाले एक अध्यापक का सहारा लिया. पुलिस ने पूछताछ के दौरान जो जानकारियां इकट्ठी की उसके बाद असलम को अंबाला कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान इससे कई चीजें और पूछी जाएंगी कि इसके तार कहां कहां जुड़े हैं. जिस भी व्यक्ति को यह जानकारी पहुंचाता था उसकी धर पकड़ के लिए भी पुलिस टीम बुधवार शाम तक अहमदाबाद जाएगी.