scorecardresearch
 

पाकिस्तान की नई साजिश, जहरीले पानी से पंजाब को बना रहा बीमार

सतलुज नदी का पानी इतना जहरीला हो चुका है कि इससे कई मवेशियों की मौत हो चुकी है और पंजाब में फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. भारत से पाकिस्तान की तरफ बहने वाले सतलुज नदी को पाकिस्तान कसूर जिले में बड़े पैमाने पर दूषित कर रहा है.

Advertisement
X
सतलुज नदी (फाइल फोटो)
सतलुज नदी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • पाक की नापाक साजिश, पंजाब में छोड़ रहा जहरीला पानी
  • सतलुज नदी के जहरीले पानी से कई लोग बीमार, जानवरों की मौत

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर दुनिया का साथ नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक जहरीली साजिश रची है. पाकिस्तान सतलुज नदी में चमड़े के कारखानों का जहरीला और रासायनिक कचरा फेंककर उसे दूषित कर रहा है जिससे उधर से आने वाला पानी पंजाब के सीमा से सटे गांव के लोगों को बीमार बना रहा है.

सतलुज नदी का पानी इतना जहरीला हो चुका है कि इससे कई मवेशियों की मौत हो चुकी है और पंजाब में फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. भारत से पाकिस्तान की तरफ बहने वाली सतलुज नदी को पाकिस्तान कसूर जिले में बड़े पैमाने पर दूषित कर रहा है.

Advertisement

बता दें कि बाढ़ की वजह से सतलुज नदी का पानी भारत से पाकिस्तान की तरफ बहता है और फिर वहां के कुछ हिस्सों में दाखिल हो कर वापस पंजाब में प्रवेश करता है. सतलुज नदी का पानी जैसे ही पाकिस्तान के क्षेत्र में जाता है वहां चमड़ा फैक्ट्रियां का जहरीला पानी सतलुज नदी में छोड़ दिया जाता है जिसके बाद जब यह फिर पंजाब की तरफ आता है तो भारत के लोगों के लिए जानमाल के नुकसान का सबब बन जाता है.

इस समस्या को लेकर पंजाब के लोगों ने बताया कि बाढ़ की वजह से पानी तो हर साल आता है लेकिन इस बार पानी में जहरीले पदार्थों की इतनी मिलावट और बदबू है कि लोगों के लिए सांस लेना और पानी पीना तक मुश्किल हो गया है. इस जहरीले पानी की वजह से कई जानवरों की मौत हो चुकी है.

इस मामले को लेकर भारतीय क्षेत्र फाजिल्का जिले के डीएम सुभाष खटक ने बताया कि भाखड़ा डैम से जो पानी छोड़ा जाता है वो पानी हुसैनीवाला से होते हुए पाकिस्तान के कसूर जिले से फाजिल्का के जलालाबाद में प्रवेश कर फिर भारत में दाखिल हो जाता है. इस पानी को वहीं जहरीला बना दिया जाता है. इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement