उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज चिकित्सा यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का असर दिखाई दिया.
विश्व विकलांग दिवस के मौके पर शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों और अन्य लोगों ने अस्पताल की सफाई की. कृत्रिम अंगों के सहारे चलने वाले विकलांग लोग अस्पताल के वार्डों की सफाई में व्यस्त दिखे. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी.
निम्ब सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस पर विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में व्हील चेयर, ऑथरेटिक्स, व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल और बैसाखी वितरित किए. इसके अलावा खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
कार्यक्रम प्रभारी विनोद ने बताया कि विभाग की ओर से विकलांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. इसके साथ ही अंताक्षरी, पेंटिंग और म्युजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं भी हुईं.