scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी की तरह एसपीजी सुरक्षा दी जाए: सुब्रमण्यम स्वामी

पटना में नरेंद्र मोदी के रैली स्थल के पास सिलसिलेवार बम धमाकों के एक दिन बाद सोमवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा की मांग की.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी

पटना में नरेंद्र मोदी के रैली स्थल के पास सिलसिलेवार बम धमाकों के एक दिन बाद सोमवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा की मांग की.

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से साल 2014 के आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रधान उम्मीदवारों को एसपीजी सुरक्षा प्रदान करने के लिए एसपीजी कानून में संशोधन की अपील की. यहां जारी एक बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने जान-बूझकर मोदी के लिए सामान्य ऐहतियाती सुरक्षा उपायों की अनदेखी की या सुरक्षा में चूक होने दी.

उन्होंने दावा किया कि मोदी को कांग्रेस शासित राज्यों में जानलेवा हमले का खतरा हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस ने राहुल गांधी को मोदी द्वारा शहजादे संबोधित करने पर कड़ा ऐतराज जताया है.

Advertisement
Advertisement