सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी रहे दक्षिण भारत के स्वामी नित्यानंद ने दावा किया है कि वो गायों को तमिल और संस्कृत बोलना सिखा सकता हैं.
उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'बंदर और गाय जैसे जानवरों, जिनमें ऐसे कई आंतरिक अंग नहीं हैं जो मनुष्य के पास हैं, लेकिन आध्यात्मिक प्रक्रिया के जरिए उनके अंदर वो अंग उत्पन्न किए जा सकेंगे जिन्हें मैं स्थापित करूंगा.' इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो वैज्ञानिक तौर पर भी इसे साबित कर सकते हैं.
नित्यानंद ने कहा, 'इससे संबंधित सॉफ्टवेयर को कल टेस्ट करने के बाद ही मैं यह बात कह रहा हूं. मैंने कल इस सॉफ्टवेयर को टेस्ट किया और वो सही तरीके से काम भी कर रहा था. यही वजह है कि आज मैं ऐसा कुछ करने की बात कह रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'इस बात को रिकॉर्ड में रहने दें, मैं एक वर्ष के भीतर इसे साबित कर के दिखाऊंगा. मैं बंदर, शेर और बाघ के बोलने की नली (वोकल कॉर्ड) तैयार करूंगा.'
Animals will also talk in future.....our desi guru scientist #Nityananda claims. Simply WOW!.... So we can talk to monkeys and cows in local language.#God are you Watching? pic.twitter.com/Pj9pwbJE2p
— dinesh akula (@dineshakula) September 18, 2018
नित्यानंद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारे पास वो गाय होंगी जो आपसे तमिल और संस्कृत भाषा में बात करेंगी. इससे पहले नित्यानंद इस बात का भी दावा कर चुके हैं कि वो ध्यान के जरिए बड़े से बड़े रोगों का इलाज कर सकते हैं.
कौन हैं स्वामी नित्यानंद?
भारत के विवादित धर्मगुरुओं की लिस्ट में नित्यानंद स्वामी का नाम प्रमुखता से आता है. बाबा उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब 2010 में एक एक्ट्रेस के साथ आपत्तिजनक अवस्था में उनकी कथित सीडी एक टीवी चैनल पर प्रसारित की गई थी. उनके ऊपर कई मामले चल रहे हैं.
हालांकि, अब तक उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. स्वामी नित्यानंद का जन्म पहली जनवरी 1978 को तमिलनाड़ु के थिरुनामलाई में हुआ था. नित्यानंद काफी छोटी उम्र में ही संन्यासी हो गए थे, बाद में उन्होने अपनी एक संस्था बनाई जिसका नाम ध्यानपीतम है.