scorecardresearch
 

बाबा रामदेव

बाबा रामदेव, स्वामी रामदेव... पूरा नाम राम कृष्ण यादव. आम आदमी के घर तक योग पहुंचाने का श्रेय बाबा राम देव को ही जाता है. योग और आयुर्वेद को बाबा रामदेव ने नया जीवन दिया.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव, स्वामी रामदेव... पूरा नाम राम कृष्ण यादव. आम आदमी के घर तक योग पहुंचाने का श्रेय बाबा राम देव को ही जाता है. योग और आयुर्वेद को बाबा रामदेव ने नया जीवन दिया. देश भर में घूम घूमकर योग सिखाया. आस्था चैनल पर सुबह उनका योग देखकर लोगों ने घरों में योगासन करना सीखा. राजनीति से भ्रष्टाचार मिटाने और विदेशों में जमा देश के काले धन को वापस लाने के लिए बाबा ने जोरदार आंदोलन भी किया. आज भी स्वामी रामदेव इस मुहिम में जुटे हुए हैं. लाखों समर्थक उनके साथ हैं.

Advertisement
Advertisement