भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति रोकने की अपील की. उन्होंने दलील दी है कि इससे सेना प्रमुख के पद का राजनीतिकरण होगा और सशस्त्र सेना का मनोबल गिरेगा.
राष्ट्रपति को लिखे गए अपने पत्र में स्वामी ने कहा है कि इस प्रस्तावित घोषणा का समय अन्य बातों के साथ-साथ यह भी तय करने वाला होगा कि सेना प्रमुख के पद का राजनैतिकरण होगा और सशस्त्र सेना का मनोबल गिरेगा.
अपनी आपत्ति का खुलासा करते हुए उन्होंने आगे लिखा है कि मौजूदा सरकार के अगले सेना प्रमुख के नाम की घोषणा करने की हड़बड़ी स्थापित परंपराओं में समय और न्यायिक प्रणाली के विचाराधीन जारी जांच के लिहाज से सीधा हस्तक्षेप है.
स्वामी ने आपत्ति ऐसे समय में की है जब यह खबर सामने आई है कि रक्षा मंत्रालय कथित रूप से उप सेना प्रमुख ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग को अगले सेना प्रमुख के रूप में प्रोन्नत करने पर विचार कर रहा है.