2जी मामले में सीबीआई के पूर्व वकील और आरोपियों के बीच सांठगांठ के खुलासे के बाद मामले पर राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज तक से कहा कि वह इस खुलासे के बाद सुप्रीमकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में 2 जी घोटाले से जुड़े सभी आरोपियों की जमानत रद्द करने की अर्जी देंगे.
उन्होंने कहा कि कणिमोड़ी और ए राजा की जमानत रद्द होनी चाहिए और इस मामले की जांच होनी चाहिए.
गौरतलब है कि सीबीआई के मुताबिक उसे एक ऑडियो टेप मिला है जिसमें सीबीआई के वकील रहे एके सिंह यूनीटेक के एमडी संजय चंद्रा और घोटाले के एक और आरोपी को समझा रहे हैं कि अभियोजन पक्ष के आरोपों की काट कैसे निकाली जा सकती है.
सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. उल्लेखनीय है कि 2 जी घोटाला से जुड़े सभी आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं.