विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लोगों के बीच मदद के अलावा सोशल मीडिया और खासकर ट्विटर पर अपने शानदार हाजिरजवाबी के लिए भी काफी मशहूर हैं. लेकिन इस बार उनके पति और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल सोशल मीडिया पर अपने जवाब को लेकर चर्चा में हैं.
सुषमा स्वराज सोशल मीडिया की स्टार हैं. वह अपने कामों के प्रति सजगता को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. स्वराज कौशल ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसकी वजह से उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.
सुषमा से ट्विटर पर पूछा सवाल
4 सितंबर को शिशिर नायक नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर सवाल करके पूछा कि सुषमा स्वराज ट्विटर पर अपने पति को फॉलो क्यों नहीं करतीं? जो मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और एक मशहूर वकील हैं. हालांकि, वह
उन्हें फॉलो करते हैं. इससे पहले कि सुषमा जवाब देतीं उनके पति स्वराज ने सिर्फ एक ट्विट ने ऐसा जवाब दिया कि सब हैरान रह गए.
Hi mam @SushmaSwaraj ji, @governorswaraj is following you on Twitter but you don't follow him, Can I ask why with all respect?
— Shishir Nayak (@TheShishirNayak) September 4, 2016
स्वराज कौशल ने दिया जवाब
स्वराज कौशल ने ट्वीट कर जवाब दिया कि 'मैं उनको 45 सालों से फॉलो कर रहा हूं. इसे अब बदल नहीं सकता.
I have followed her for 45 years - Can't change things now. https://t.co/10deLIMV3b
— Governor Swaraj (@governorswaraj) September 5, 2016
इससे पहले अगस्त में सुषमा स्वराज ने अपने पति के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.
Together after many years - a chance meeting with @governorswaraj at the Parliament House gate today. /1 pic.twitter.com/yHvD0NliSt
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 11, 2016