लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व के एक भाषण का हवाला देते हुए कहा कि कहीं वह अपने नाना ससुर, सास और पति को चुनौती तो नहीं दे रहीं.
सुषमा ने एफडीआई मुद्दे पर मत विभाजन वाले नियम के तहत चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि सोनिया जी ने एफडीआई मुद्दे पर हाल ही में आयोजित एक रैली में कहा था कि इतने कम समय में इतना विकास करने वाली सरकार कभी देखी है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से गैर कांग्रेसी दलों की सरकार दस साल से भी कम अवधि के लिए रही है और इसमें से राजग ने छह साल शासन किया. बाकी 50 साल से अधिक अवधि तक कांग्रेस की ही सरकार रही.
सुषमा ने कटाक्ष करते हुए सोनिया से कहा, ‘आप चुनौती किसे दे रही थीं. आप अपने नाना ससुर (जवाहरलाल नेहरू), सास (इन्दिरा गांधी) और पति (राजीव गांधी) को चुनौती दे रही थीं.’
उन्होंने कहा कि 50 में से 30 साल नेहरू-गांधी परिवार की सरकार रही. ‘आप किसे सुना रही थीं.’ सदन में शांत बैठी सोनिया ने सुषमा की बात का कोई जवाब नहीं दिया.