स्वात घाटी में पाकिस्तान सरकार द्वारा तालिबान को दी गई रियायत से परेशान हॉलब्रुक ने कहा है कि अमेरिका नहीं चाहेगा कि 'दुष्ट लोग' देश के किसी हिस्से पर अपना नियंत्रण रखें.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड हॉलब्रुक ने पीबीएस न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि स्वात घाटी में जो कुछ हुआ है हम उसे लेकर परेशान तथा भ्रम में हैं क्योंकि यह उत्साहजनक नहीं है.
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारतीय नेताओं से मिलने के बाद हाल ही में अपने दक्षिण एशिया दौरे से लौटे हॉलब्रुक ने कहा कि पाकिस्तानी स्वात के घटनाक्रम को लेकर सकते में हैं क्योंकि वो ऐसी खूबसूरत जगह है जहां वे छुट्टियां बिताने के लिए जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जो स्थिति है वह काफी गंभीर है. हमें यही विरासत में मिला है.
यह पहला मौका है जब किसी प्रशासनिक अधिकारी ने तालिबान और पाकिस्तान सरकार के बीच हुए शांति समझौते के खिलाफ साफ तौर पर अपनी बात रखी है.