स्वीडन के कवि टॉमस ट्रांसट्रोमर को साहित्य के क्षेत्र के वर्ष 2011 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इंसानी दिमाग के रहस्यों को कलम से पिरोने वाले ट्रांसट्रोमर द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के अग्रणी स्कैंडिनेवियाई रचनाकारों में हैं.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
2004 में उनकी कविता संग्रह ‘द ग्रेट इनिग्मा’ प्रकाशित हुई. पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक करोड़ क्रोनोर यानि 15 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी. हाल के वर्षों में साहित्य का पुरस्कार घोषित होने के दिन संवाददाता स्टॉकहोम में उनके घर के सामने इकट्ठा हो जाते थे.
उनकी लोकप्रिय रचनाओं में 1966 में लिखी गई ‘विंडोज एंड स्टोंस’ और 1974 की ‘बाल्टिक्स’ शामिल है. उनकी रचनाओं का अनुवाद 50 से ज्यादा भाषाओं में किया गया है जिसने दुनिया भर के और खासकर उत्तर अमेरिका के कवियों को बेहद प्रभावित किया है. ट्रांसट्रोमर की 1950 के दशक से अमेरिकी कवि रॉबर्ट ब्लाई के साथ गहरी दोस्ती थी जिन्होंने उनकी कई रचनाओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया.
2001 में ट्रांसट्रोमर के स्वीडिश प्रकाशन भवन बॉनियर्स ने दोनों लेखकों के बीच के खतों को किताब की शक्ल में ‘एयर मेल’ के नाम से छापा. इस साल की शुरूआत में प्रकाशक बॉनियर्स ने कवि की 80वीं वषर्गांठ पर 1954 से 2004 के बीच की रचनाओं का प्रकाशन किया.
ट्रांसट्रोमर का जन्म 1931 में स्टॉकहोम में हुआ. उनकी शिक्षिका मां ने उनके पत्रकार पिता से तालाक ले लिया था जिस वजह से उनका बचपन अकेलेपन में गुजरा. स्टॉकहोम में सोड्रा लैटिन स्कूल में पढाई करने के दौरान उन्होंने कविता लिखना शुरू किया और 23 साल की उम्र में उनका संग्रह ‘सेवेनटीन पोएम्स’ प्रकाशित हुआ. उन्होंने स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान की डिग्री ली और बाद में मनौवैज्ञानिक और कवि के तौर पर सक्रिय रहे.