scorecardresearch
 

मोदी की साफ स्टेशन देखने की इच्छा पूरी करने में जुटा रेलवे

गांधी जयंती पर इस बार कुछ खास होने जा रहा है. रेलवे के सभी आला अफसर इस दिन सफाई के लिए श्रमदान करते नजर आएंगे. रेल मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि 2 अक्टूबर को देश भर के रेलवे स्टेशन चमचमाते नजर आने चाहिए.

Advertisement
X

गांधी जयंती पर इस बार कुछ खास होने जा रहा है. रेलवे के सभी आला अफसर इस दिन सफाई के लिए श्रमदान करते नजर आएंगे. रेल मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि 2 अक्टूबर को देश भर के रेलवे स्टेशन चमचमाते नजर आने चाहिए.

Advertisement

दरअसल नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि वो ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर सफाई की बेहतर व्यवस्था देखना चाहते हैं. रेलवे ने इस पूरी कवायद के लिए मंत्रालय के 245 अफसरो की लिस्ट बनाई है, जिसमें बोर्ड के सदस्य, निदेशक, सह-सचिव स्तर के भी अफसर शामिल हैं.

गौरतलब है कि देश भर में 7 हजार से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. गांधी जयंती पर रेलवे ने सभी स्टेशनों का जिम्मा किसी न किसी अधिकारी को सौंपा है. अधिकारियों को कहा गया है सिर्फ आदेश न दें बल्कि श्रमदान भी दें. कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ सफाई अभियान में जुटने को कहा है. 15 अगस्त के अपने भाषण में मोदी ने सफाई के लिए कैंपेन चलाने की बात कही थी.

मोदी कई बार रेलवे स्टेशनों की सफाई पर निराशा जता चुके हैं, ऐसे में रेलवे इस अभियान से एक सकारात्मक संदेश भेजना चाहता है. सीनियर अधिकारियों की यात्रा और रहने का खर्च रेलवे वहन करेगा. इसके अलावा राष्‍ट्रीय अवकाश के दिन काम करने वाले कर्मचारियों को दोगुना पैसा दिया जाएगा.

Advertisement

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने सभी जोन को इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा है. रेलवे युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. श्रमदान का आयोजन स्टेशन, ट्रेन, ट्रैक, रेलवे कॉलोनी, वर्कशॉप पर किया जाएगा. छोटे स्टेशनों को 1000 रुपये प्रति प्लेटफॉर्म की दर से भुगतान किया जाएगा.

ज्यादातर अफसरों ने श्रमदान के लिए दिल्ली के आस-पास के स्टेशन ही चुने हैं वहीं कुछ ने अपने घरों के पास वाले स्टेशन चुने हैं. रेलवे ने स्टेशनों से कचरा हटाने का काम भी शुरू कर दिया है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी तैयारी हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement