scorecardresearch
 

73 साल के कांग्रेसी सांसद ने की अभिनेत्री श्वेता मेनन से छेड़छाड़, MLA ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

मलयालम और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता मेनन की शिकायत पर कांग्रेस सांसद एन. पीताम्बरा कुरूप पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला कोल्लम पुलिस ने दर्ज किया है. हालांकि आंध्र प्रदेश कांग्रेस ने अपने सांसद का बचाव करते हुए कहा है वे निर्दोष हैं और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.

Advertisement
X
श्वेता मेनन और सांसद एन. पीताम्बरा कुरूप
श्वेता मेनन और सांसद एन. पीताम्बरा कुरूप

मलयालम और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता मेनन की शिकायत पर कांग्रेस सांसद एन. पीताम्बरा कुरूप पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला कोल्लम पुलिस ने दर्ज किया है.

Advertisement

हालांकि आंध्र प्रदेश कांग्रेस ने अपने सांसद का बचाव करते हुए कहा है वे निर्दोष हैं और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, लेकिन कोल्लम की यूथ कांग्रेस के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने श्वेता मेनन का पुतला जला दिया. उधर एक विधायक ने श्वेता को लेकर अभद्र कमेंट कर दिया. मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

श्वेता मेनन जब एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं तो कांग्रेसी सांसद ने उनके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद श्वेता ने रविवार सुबह पुलिस को अपना बयान दिया और दोपहर तक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

कांग्रेस की कोल्लम जिला कमेटी ने कुरूप का बचाव किया. कांग्रेस विधायक के मुरलीधरन ने कहा कि श्वेता मेनन को एक पीडि़त की तरह समझे जाने की जरूरत नहीं है. मुरलीधरन ने तो यहां तक कह दिया कि उस अभिनेत्री को इस तरह पेश किए जाने की जरूरत कतई नहीं है, जिसने फिल्म के एक सीन के लिए अपनी असली डिलीवरी का फिल्मांकन कराया हो.

Advertisement

गौरतलब है कि श्वेता मेनन ने हाल ही में अपनी एक मलयालम मूवी 'कलीमन्नू' के लिए अपनी असली प्रसूती का फिल्मांकन करवा दिया था और इस फिल्म ने अवार्ड भी जीता था. इसके बाद से मेनन काफी चर्चित हो गईं थीं.

कांग्रेस बेशक कुरूप का बचाव कर रही हो, मगर मलयालम मूवी एक्टर्स एसोसिएशन, फिल्म इंप्लॉयज फेडरेशन ऑफ केरल और राजनीतिक दल लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने श्वेता मेनन की सुपोर्ट की है.


श्वेता मेनन ने शनिवार को कहा था, ‘एक महिला के तौर पर मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही हूं और मैं इस बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगी.’ फिल्म इंडस्ट्री और महिला संगठनों में इस घटना का काफी विरोध हो रहा है जबकि सांसद कुरूप ने साफ तौर इससे इनकार किया है.

टीवी फुटेज में श्वेता को छूते हुए दिखे सांसद कुरूप
श्वेता ने शुक्रवार को अपने साथ छेड़छाड़ करने वाले का नाम लिए बगैर कहा था कि प्रेसीडेंट ट्रॉफी बोट रेसिंग समारोह स्थल पर उनसे छेड़छाड़ की गई. मीडिया के फुटेज में दिखाया गया कि कुरूप अभिनेत्री की ओर बढ़ रहे हैं और उन्हें छू रहे हैं. लोकसभा में कोल्लम का प्रतिनिधित्व करने वाले 73 वर्षीय कुरूप ने कहा, ‘यह पूरी तरह झूठ है.’ हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं.

Advertisement

श्वेता ने की जिला कलेक्टर से भी शिकायत
श्वेता मेनन ने कहा कि वह फिल्म मलयालम अभिनेता संघ (एएमएमए) से मामले पर विचार विमर्श करने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगी. श्वेता ने कहा कि उन्होंने इस कड़वे अनुभव के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया है. हालांकि कलेक्टर ने ऐसी कोई शिकायत होने से इनकार किया. कलेक्टर ने बताया कि उन्हें श्वेता की ओर से कोई मौखिक या लिखित शिकायत नहीं मिली है, हां, सीपीएम नेता आयशा पोट्टी ने इस मामले में जानकारी जरूर दी है.

सांसद कुरूप बोले, 'खुद को निर्दोष साबित करूंगा'
सांसद ने घटना से इनकार करते हुए शनिवार को कहा कि यह काफी दुखद है कि उनका नाम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा गया और वह अपने को मजबूत साक्ष्यों के साथ निर्दोष साबित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल इसे सिर्फ राजनीति से प्रेरित माना जाना चाहिए क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. यह दुखद है कि सिर्फ नेता होने के कारण मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण हमला किया जा सकता है.’


मुख्यमंत्री ने कहा, 'अभी तक नहीं मिली कोई शिकायत'
इस बीच, मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कोट्टायम में कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें एक्ट्रेस की ओर से कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें कोई शिकायत मिली तो हम जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई करेंगे.’ घटना की आलोचना करते हुए माकपा के दिग्गज और विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि यह बात निंदनीय है कि अधिकारियों ने न तो एक्ट्रेस की मौखिक शिकायत पर और न ही अपनी तरफ से कोई कार्रवाई की. उन्होंने इस तथ्य की अनदेखी की कि मौजूदा कानून के तहत वे कार्रवाई करने के लिए सक्षम हैं.

Advertisement

जलाया गया सांसद कुरूप का पुतला
राज्य महिला आयोग के सदस्य लिसी जोस ने कोच्चि में कहा कि वह आयोग के समक्ष मामले को उठायेंगी. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस घटना पर निजी विरोध जताया है लेकिन पार्टी ने अभी तक कोई औपचारिक रुख व्यक्त नहीं किया है. इस बीच वाम रुझान वाले युवा संगठनों ने राज्य के विभिन्न स्थलों पर मार्च निकाले और कुरूप का पुतला जलाया.

जानें, कौन हैं श्वेता मेनन
श्वेता मेनन ने अपना करियर 1991 में मलयालम मूवीज से शुरू किया था. उन्होंने 2009 और 2011 में बेस्ट एक्टर के‍ लिए राज्य सरकार अवार्ड जीते. मेनन ने 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था और थर्ड रनरअप रही थीं. वे सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय और फ्रेंसेस्का हार्ट से पिछड़ गई थीं. 1994 में ही श्वेता मेनन पहली ग्लैडरैग्स फीमेल सुपर मॉडल बनीं और इसी साल मिस एशिया पेसिफिस सेमी-फाइनलिस्ट रहीं.

श्वेता मेनन के लिए पहला प्यार कैमरा ही रहा है. उन्होंने तकरीबन 30 हिंदी फिल्में भी की हैं, जिनमें अशोका (2001) और कॉर्पोरेट (2006) भी शामिल हैं. हाल में अपनी डिलीवरी का फिल्मांकन कराने के बाद वे चर्चाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement