मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास तैराकी कर रहे मशहूर तैराक विनोद घाटगे की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घाटगे तैरते हुए मछुआरों की जाल में फंस गए, जिसके बाद उनका संतुलन खो जाने से उनकी मौत हो गई.
विनोद दरअसल आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में अपने तरीके से शामिल हुआ था. उसने आतंकवाद का विरोध जताने के लिए अपना तरीका अख्तियार किया, और धारांतर से गेटवे तक के लिए तैराकी पर निकल गया, लेकिन बीच रास्ते में मछली पकड़ने वाले जाल में विनोद उलझ गया, और फिर उस जाल से वो निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई.