उत्तर भारत में स्वाइन फ्लू काफी तेजी से फैल रहा है. कई राज्य इस जानलेवा बीमारी की चपेट में हैं. इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की तादाद 95 तक पहुंच चुकी है.
सबसे ज्यादा प्रभावित है राजस्थान जहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं.
दिल्ली पर स्वाइन फ्लू का शिकंजा कसता जा रहा है. अब तक एनसीआर में इस खतरनाक बीमारी से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि साठ मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं.
गुजरात में भी इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13 लोग चपेट में है.
बचाव इंतजाम के संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एके वालिया ने बताया है कि सभी अस्पतालों को इस दिशा में तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए भी कहा गया है.
चंडीगढ़ में एक डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ के 4 लोगों के फ्लू के संपर्क में आने की खबर भी है. लुधियाना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है.