वीडियो । फ्लू: लक्षण व  बचावहेल्‍पलाइनविस्‍तृत कवरेज "/> वीडियो । फ्लू: लक्षण व  बचावहेल्‍पलाइनविस्‍तृत कवरेज "/> वीडियो । फ्लू: लक्षण व  बचावहेल्‍पलाइनविस्‍तृत कवरेज "/>
 

स्‍वाइन फ्लू से भारत में 85, ब्राजील में सर्वाधिक 557 मौतें

स्वाइन फ्लू से भारत में 85 और ब्राजील में सर्वाधिक 557 लोगों की मौत हो चुकी है.  वीडियो । फ्लू: लक्षण व  बचाव । हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

Advertisement

स्वाइन फ्लू से भारत में 85 और ब्राजील में सर्वाधिक 557 लोगों की मौत हो चुकी है. यूएस सेन्टर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार अमेरिका में 522 लोग स्वाइन फ्लू का शिकार बन चुके हैं. इस संक्रमण से मरने वालों के मामले में अमेरिका दूसरे स्थान पर है.

भारत में सर्वाधिक प्रभावित शहर है पुणे और बेंगलूर
स्‍वाइन फ्लू से अब तक देश में 85 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को देश में छह और लोगों की मौत हो गई जबकि बृहस्‍पतिवार 27 अगस्‍त को 2 लोगों के स्वाइन फ्लू से मरने की पुष्टि हुई है. इस फ्लू के कारण भारत में सर्वाधिक पुणे में 25 लोगों की मौत हुई. इस क्रम में बेंगलूर दूसरे नंबर पर है. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वाइन फ्लू के मामलों की कुल संख्या 3273 पहुंच गयी है.
 
ब्राजील ने खर्च किए एक अरब अमेरिकी डॉलर
ब्राजील स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कल कहा कि सरकार ने स्वाइन फ्लू के नए टीके की खरीद, टैमीफ्लू के भंडारण, चिकित्सीय उपकरण और जांच किट के लिए एक अरब अमेरिकी डालर खर्च किए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में इस महामारी के संक्रमण दर में गिरावट देखने को मिली है. मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि ब्राजील के 19 करोड़ की आबादी के अनुपात को देखते हुए इस महामारी के चलते ब्राजील मृत्यु दर के मामले में विश्व में सातवें स्थान पर आ गया है.

अमेरिका 13वें स्थान पर
मंत्रालय ने यूरोपियन सेन्टर फार डिजीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल के आकड़ों के आधार पर बताया कि अर्जेंटिना, चिली, कोस्टारिका, उरुग्वे, आस्ट्रेलिया और पैरागुआ मृत्यु दर के मामले में ब्राजील से उपर हैं. मृत्यु दर के मामले में अमेरिका विश्व में 13वें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement