scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू के डंक के बीच स्वाइन फ्लू के 6 मामले सामने आए

डेंगू की समस्या से जूझ रही दिल्ली को अब स्वाइन फ्लू के खतरे से भी दो-चार होना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में राजधानी में स्वाइन फ्लू के छह मामले आए हैं जिनमें से दो मरीज दिल्ली से बाहर के हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

डेंगू की समस्या से जूझ रही दिल्ली को अब स्वाइन फ्लू के खतरे से भी दो-चार होना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में राजधानी में स्वाइन फ्लू के छह मामले आए हैं जिनमें से दो मरीज दिल्ली से बाहर के हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.

Advertisement

इसके अलावा स्वाइन फ्लू से ग्रस्त एक महिला सहित तीन बुजुर्ग मरीजों का इलाज एम्स के ‘पालमुनरी मेडिसिन एण्ड स्लीप डिस्ऑर्डर’ विभाग की देखरेख में घरों में चल रहा है. एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘तीन लोगों की जांच पॉजिटिव आयी है और उनका स्वाइन फ्लू का इलाज घरों में चल रहा है.’ उनके अलावा, स्वाइन फ्लू से पीड़ित उत्तर प्रदेश के 59 वर्षीय व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है.

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, ‘उसे स्वाइन फ्लू है, और अपोलो अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया.’ सर गंगाराम अस्पताल के आईसीयू में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के दो मरीज भर्ती हैं जिनका दो अक्टूबर से इलाज चल रहा है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मरीजों की हालत गंभीर है, वे वेंटिलेटर पर हैं.’ इस बीच, दिल्ली सरकार ने स्वाइन फ्लू से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement