स्वाइन फ्लू का कहर पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक इससे मरने वालों की तादाद 830 के पार पहुंच गई है. मंगलवार को संसद में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस पर बयान देंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू से 6 लोगों कि जबकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बीमारी ने सोमवार को पांच लोगों की जान ली.
लखनऊ में सोमवार को इस बीमारी से तीन और लोगों की मौत हो गई. सूबे में इस बीमारी के 17 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने सोमवार शाम बताया कि राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटो के दौरान स्वाइन फ्लू से कुसुम प्रकाश (40), समीर मिश्रा (38), प्रगति सिन्हा (32) की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई.
इसके साथ ही लखनऊ में स्वाइन फ्लू से मौतों का आकंड़ा 6 हो गया है, जबकि प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में N1H1 विषाणुग्रस्त 17 नए मरीज सामने आए हैं. उनमें से 14 लखनऊ में और एक-एक इलाहाबाद, बहराइच, रायबरेली में पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 297 हो गई. वहीं लखनऊ का आंकड़ा 242 पहुंच गया है. सूबे में इस बीमारी के लक्षण वाले 866 लोगों की जांच की गई है.
आज संसद में बयान देंगे नड्डा
स्वाइन फ्लू बीमारी को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में N1H1 इनफ्लुएंजा और इसे नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में एक बयान देंगे. स्वाइन फ्लू ने देश में सोमवार को और 21 लोगों की जान ले ली जिसके बाद इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 833 हो गई है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी 14 हजार के पार जा चुकी है. इस बीच राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 96 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस साल दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 2,337 हो गई है.
दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 100 नए मामले
दिल्ली में सोमवार को स्वाइन फ्लू के करीब 100 नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को 668 जांच की गई, जिनमें 96 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई. शुक्रवार को एक गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की राष्ट्रीय राजधानी में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. इस वायरस से मरने वालों की संख्या इससे बढ़ कर नौ हो गई. सोमवार को कोई मौत दर्ज नहीं की गई.
इनपुट भाषा से