स्वाइन फ्लू से तीन और मौतों के साथ देशभर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या आज 231 तक पहुंच गई जबकि विभिन्न राज्यों से 298 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आंध्र प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र में एच1एन1 विषाणु से एक..एक व्यक्ति की मौत की खबर है.
इस बीमारी से देश में अब तक 231 लोग मारे जा चुके हैं. 101 मौतों के साथ सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र में मारे गए हैं. स्वाइन फ्लू से कर्नाटक में 67, गुजरात में 21 और आंध्र प्रदेश में 18 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश से एक और मौत की खबर है. प्रयोगशाला से पुष्टि का इंतजार है.
देशभर में स्वाइन फ्लू संक्रमण के मामलों की संख्या सात हजार 672 तक पहुंच गई है. आज दिल्ली में सर्वाधिक 116 मामले सामने आए. महाराष्ट्र में आज 58 और तमिलनाडु में 32 मामले सामने आए.