देशभर में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप का असर अब सरकारी कार्यालयों पर भी दिखने लगा है. हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी शनिवार को कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई . यह कदम कैंपस 8 आईपीएस अफसरों और एक तीन साल की बच्ची का H1N1 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उठाया गया है.
अगले दो दिनों के लिए सभी ट्रेनिंग सत्र रद्द कर दिए गए हैं. कैंपस में रहने वाले 500 लोगों को कहीं बाहर जाने से मना कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को मेडिकल परिक्षण के बाद ही क्लास शुरू करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. हेल्थ डिपार्टमेंट के एक सूत्र के मुताबिक राज्य सरकार की एक्सपर्ट टीम कैंपस में बड़े स्तर पर स्वाइन फ्लू की जांच के लिए अभियान चला रही है. डॉक्टरों ने सभी को जांच पूरी होने तक कैंपस नहीं छोड़ने की सलाह दी है. गौरतलब है कि शनिवार को 25 साल के आईपीएस ट्रेनी में स्वाइन फ्लू के लक्षण सामने आने के बाद अकादमी में स्वाइन फ्लू से पीड़ितों की संख्या 10 हो गई है.
स्वाइन फ्लू के एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद ट्रेनिंग ले रहे अफसरों के घरवालों के लगातार फोन आए जा रहे हैं. अकादमी के अधिकारियो ने सभी ट्रेनियों को अपने कमरों में ही रहने का निर्देश दिया है. जिन ट्रेनियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ट्रेनियों का इलाज कर रहे डॉक्टर जी श्रीनिवास राव ने बताया कि कई मेडिकल टीमों को आईपीएस अकादमी पर ही ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है.
उन्होंने कहा, 'कैंपस में रहने वाले सभी 500 लोग या तो सीधा या परोक्ष रूप से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं. इसलिए यह जरूरी है कि सभी को संक्रमणनिरोधी इलाज दिया जाए.' सूत्रों के अनुसार आईपीएस अकादमी के लिए दवाओं के 2000 डोज पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों के लिए 10 बोतल सिरप का इंतजाम बच्चों के लिए किया गया है