स्वाइन फ्लू से 12 और लोगों की मौत हो जाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2153 हो गई है तथा उससे प्रभावित लोगों की संख्या 35,000 के पास पहुंच गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार तक स्वाइन फ्लू से कुल 2,153 लोगों की जान चली गई जबकि उससे प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 34,912 हो गई.
इस रोग से सबसे अधिक प्रभावित गुजरात में जनवरी से अब तक इस बीमारी की वजह से 439 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,558 लोग उसकी चपेट में आए.
राजस्थान में इस बीमारी ने 428 लोगों की जिंदगी छीन ली जबकि उससे प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 6,664 हो गई. अन्य राज्यों से भी स्वाइन फ्लू से कई लोगों के मरने और बहुतों के उसकी चपेट में आने की खबरें हैं.
इनपुट: भाषा