विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज आधिकारिक तौर पर स्वाइन फ्लू के अब महामारी नहीं रहने की घोषणा की. यह घोषणा अनेक राष्ट्रीय अधिकारियों द्वारा टीकों के आर्डरों को रद्द करने और हॉट लाइन को बंद करने के साथ सुखिर्यों से इस बीमारी के लगभग गायब होने के बीच की गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक मार्गरेट चान ने कहा कि संगठन के शीर्ष फ्लू विशेषज्ञों ने उन्हें सलाह दी कि इस महामारी ने अपनी अवधि पूरी कर ली है और विश्व अब छठे चरण में नहीं है. छठा चरण इन्फ्लुएंजा अलर्ट का सर्वोच्च स्तर होता है.
चान ने अपने शहर हांगकांग में फोन पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं समिति की सलाह से पूरी तरह सहमत हूं.’