मानसून के आने से पहले स्वाइन फ्लू की आशंका के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए संप्रग सरकार के कई मंत्रियों ने इस बीमारी के प्रतिरोध के तौर पर नया स्वदेशी टीका लगवाया है.
अधिकारियों ने कहा कि नया टीका लगावाने वाले सरकार के मंत्रियों में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, ग्रामीण विकास मंत्री सी पी जोशी, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस गांधीसेल्वन शामिल हैं.
इन मंत्रियों को मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की संचालन समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने टीका लगाने के लिए तैयार किया। आजाद यह टीका लगवाने वाले देश के दूसरे व्यक्ति हैं. बहरहाल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री दिनेश त्रिवेदी और स्वास्थ्य सचिव सुजाता राव ने टीका नहीं लगावाया. राव ने बाद में कहा कि सूई से डर की वजह से उन्होंने टीका नहीं लगवाया. गौरतलब है कि इस महीने के पहले सप्ताह में भारत ने स्वाइन फ्लू का पहला स्वदेशी टीका पेश किया था जिसमें दुनिया भर में 18 हजार लोगों की मौत हो गई थी और भारत में इसके कारण एक हजार से अधिक लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था.