बुधवार को एक दिन में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. अलग-अलग अस्पतालों में 54 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. हालांकि सरकार का दावा है कि इस बीमारी से निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.
राजधानी में इस बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही इस मौसम में वायरल भी फैल रहा है. ऐसे में लोग वायरल के लक्षणों को स्वाइन फ्लू समझ कर भी घबरा रहे हैं.
वायरल इस मौसम में दिल्ली वालों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है. लोग इसे स्वाइन फ्लू समझकर डाक्टरों के पास जा रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक हर सर्दी जुकाम स्वाइन फ्लू नही है. दोनों में आसानी से फर्क समझा जा सकता है.
विशेषज्ञों की ये भी सलाह हैकि बदलते मौसम में लापरवाही न बरतें क्योंकि ठंड अभी पूरी तरह गयी नहीं हैं. बाहर निकलते वक्त गर्म कपड़े ज़रूर पहनें. ज़ाहिर है घबराने की जगह लक्षणो को बेहतर तरीके से समझकर इलाज करवाने की जरूरत है.