फोटो । वीडियो । फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्पलाइन । क्या दिल्ली में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए व्यवस्थाएं पर्याप्त है?। विस्तृत कवरेज "/> फोटो । वीडियो । फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्पलाइन । क्या दिल्ली में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए व्यवस्थाएं पर्याप्त है?। विस्तृत कवरेज "/> फोटो । वीडियो । फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्पलाइन । क्या दिल्ली में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए व्यवस्थाएं पर्याप्त है?। विस्तृत कवरेज "/>
दिल्ली सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री हारुन यूसूफ के दोनों बेटों को स्वाइन फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बेटे दिल्ली के मशहूर संस्कृति स्कूल के छात्र हैं. संस्कृति स्कूल को हाल ही में स्वाइन फ्लू के कारण बंद कर दिया गया है.
दिल्ली में 250 से अधिक स्वाइन फ्लू के मरीज
राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज़ों का आंकड़ा 250 के ऊपर पहुंच गया है. दिल्ली के 14 सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच और इलाज का काम चल रहा है. सिर्फ़ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 13 मरीज़ भर्ती हैं. जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें एक 22 साल का नौजवान है, दूसरा 40 साल का प्रौढ़. 8 साल की एक बच्ची की हालत भी नाज़ुक बताई जा रही है.
हेल्पलाइन कोलकाता: 09433392182, 09434009077 चेन्नई: 044-25912686, कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल- 09442012555 हैदराबाद: 040-23814939 मुंबई: कस्तूरबा हॉस्पीटल: 022-23083901, 23083902, 23083903, 23083904 पुणे: डा. नायडु हॉस्पीटल: 09923130909 बैंगलोर: राजीव गांधी छाती रोग संस्थान: 91-80-26632634 |