देश में स्वाइन फ्लू से 33 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1900 के करीब पहुंच गई, जबकि उससे संक्रमित लोगों की संख्या करीब 32 हजार हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 19 मार्च तक 1874 लोग इस बीमारी के चलते मौत का शिकार हो गए जबकि उससे प्रभावित मरीजों की संख्या 31,681 है. मंत्रालय ने गुरुवार को बताया था कि 18 मार्च तक देश में 1841 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई थी जबकि एच1एन1 वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 31,156 थी.
गुजरात में अबतक 404 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि उसके मरीजों की संख्या 6301 हो गई. दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य राजस्थान में 397 लोग इस बीमारी की चलते अपनी जान गंवा बैठे हैं जबकि उसके रोगियों की संख्या 6331 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में 334 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई जबकि 3907 एच1एन1 से संक्रमित हैं. मध्यप्रदेश में 274 लोगों की इस बीमारी से जान चली गयी जबकि 2040 लोग उससे प्रभावित हैं.
तेलंगाना में इस बीमारी से अबतक 75 लोग अपनी जान गंवा बैठे जबकि कर्नाटक में 77 लोगों की जिंदगी इस रोग ने छीन ली. पंजाब में इस रोग के चलते मरने वालों की संख्या 53 हो गई.
इनपुट: भाषा