scorecardresearch
 

स्‍वाइन फलू: मृतकों की संख्‍या हजार पार

देश में एच1एन1 वायरस यानी स्वाइन फ्लू का संक्रमण जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान इस रोग से दो लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या बढकर 1001 हो गयी और 62 नये मामलों की पुष्टि होने से इस तरह के मामलों की कुल संख्या बढकर 26 हजार 371 पहुंच गयी है.

Advertisement
X

देश में एच1एन1 वायरस यानी स्वाइन फ्लू का संक्रमण जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान इस रोग से दो लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या बढकर 1001 हो गयी और 62 नये मामलों की पुष्टि होने से इस तरह के मामलों की कुल संख्या बढकर 26 हजार 371 पहुंच गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में स्वाइन फ्लू से दो लोगों (महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक) की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या बढकर 1001 हो गयी. 62 नये मामलों की पुष्टि होने से इस तरह के मामलों की कुल संख्या बढकर 26 हजार 371 पहुंच गयी है. देश में अब तक एक लाख 14 हजार 141 संदिग्ध रोगियों की जांच की जा चुकी है.

देश में अब तक इस रोग से मरने वाले रोगियों की संख्या 1001 है इसमें सबसे अधिक 278 महाराष्ट्र में है उसके बाद राजस्थान 152 और कर्नाटक 133 है.

इसी प्रकार अब तक पुष्टि के रोगियों की कुल संख्या बढकर 26 हजार 371 पहुंच गयी है. इनमें सबसे अधिक 8586 दिल्ली की है उसके बाद 4660 महाराष्ट्र और 2069 तमिलनाडु की है.

Advertisement
Advertisement