गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को जान से मारने की धमकी मिलने वाले थिएटर डायरेक्टर को ऐसी सलाह दी, जो सुनकर आपको भी हैरानी होगी. उन्होंने थिएटर डायरेक्टर तौसीफ डे नावेलिम को कहा कि वो या तो अपना मोबाइल फोन बंद कर दें या सिम कार्ड चेंज कर लें.
पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में कहा, 'फोन बंद करने से समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी.' उन्होंने इस मामले में मीडिया पर बात का बतंगड़ बनाने का आरोप लगाया. दरअसल, पर्रिकर शनिवार को गोवा में कड़ी सुरक्षा के बीच होने वाले स्थानीय कोंकणी नाटक 'आकंतवादी गोएंत नाका' के डायरेक्टर तौसीफ डे नावेलिम को मिली धमकियों पर चर्चा कर रहे थे.
तौसीफ ने कहा है कि सांप्रदायिक संगठनों के खिलाफ सबजेक्ट पर आधारित नाटक न करने के लिए उन्हें 190 बार कॉल किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. पर्रिकर ने कहा, 'अगर फोन को बंद कर दिया जाएगा, तो समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी. अमनपसंद गोवा के माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.' पर्रिकर ने डायरेक्टर को 'तौसीफ-फौसीफ' भी कहा.
पर्रिकर ने विधानसभा में कहा कि डायरेक्टर को धमकियों के कथित कॉल्स की डिटेल उपलब्ध करा दी जाएगी. अपने नाटक और धमकियों को लेकर तौसीफ गोवा में काफी चर्चा में रहे हैं. मुख्यमंत्री ने गोवा के कांग्रेसियों से कहा कि वे बेंगलुरू जाकर प्रदर्शन करें और अपनी पार्टी की सरकार से सबसे पहले श्रीराम सेना पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहें. बेंगलुरू जाने का किराया गोवा सरकार देगी. उन्होंने कहा कि गोवा में श्रीराम सेना का कार्यालय नहीं खुलने दिया जाएगा.