स्विस दूतावास ने जूनियर भारतीय साइकिलिंग टीम का वीजा खारिज कर दिया है. इस टीम में अमर सिंह, बिलाह अहमद डार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा शामिल हैं जो 15-19 अगस्त के बीच होने वाली वर्ल्ड जूनियर साइक्लिंग चैंपियनशिप 2018 में हिस्सा लेने जा रहे थे.
वीजा खारिज करते हुए स्विस दूतावास का कहना है कि भारतीय साइकिलिंग टीम की तरफ से स्विटजरलैंड मे रहने का उद्देश्य, शर्त और रहने की अवधि को लेकर वीजा के आवेदन बताई गई जानकारी पर्याप्त नहीं है. साथ ही वीजा की अवधि खत्म होने को के बाद स्विट्जरलैंड छोड़ने को लेकर भी वीजा के आवेदन में स्पष्टता नहीं है.
हालांकि साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया और एशियन साइकिलिंग कॉन्फेडरेशन की तरफ से भी स्विस दूतावास को वीजा देने को लेकर लिखा गया है कि भारतीय साइकिलिंग टीम को जरूरी वीजा दिया जाए ताकि वे यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मे हिस्सा ले सके.Switzerland Embassy rejected Visa of Indian Cycling team comprising Amar Singh, Bilal Ahmad Dar, Gurpreet Singh, Manoj Sahu, Naman Kapil & Venkappa Shivappa which was to participate in World Junior Cycling Championships 2018 from 15-19 August 2018.
— ANI (@ANI) July 23, 2018
Secretary General of Cycling Federation of India & Asian Cycling Confederation has written to Swiss Embassy, requesting them to issue the necessary VISA to Indian Cycling Team to enable them for participation in UCI Junior Track World Championships. https://t.co/hgaos9mLsS
— ANI (@ANI) July 23, 2018
बता दें कि यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आज ही से शुरू हुआ है. पहले भी स्विट्जरलैंड भारतीय खिलाड़ियों को वीजा देने मे बेवजह देर करता रहा है. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया इस बाबत स्विस एंबेसी के जवाब का इंतजार कर रही है. उनके जवाब आने के बाद अगर आवश्यकता पड़ती है तो फेडरेशन भारत सरकार और खेल मंत्रालय की मदद लेगी.
स्विटजरलैंड के एगिल मे यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मे 14 देशों की टीमों को हिस्स लेना था. 15-19 अगस्त तक चलने वाली इस स्पर्धा में भारतीय टीम की तरफ से अमर सिंह, बिलाह अहमद डार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा शामिल थें, जिनकी तरफ से वीजा का आवेदन स्विस एंबेसी में किया गया था.