स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद यूरोपीय चैम्पियन स्पेन की टीम दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और बुधवार को फीफा विश्व कप के ग्रुप एच के मैच में स्विट्जरलैंड से 0.1 से हार गयी.
यह विश्व कप के शुरूआती लीग मैचों का अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर है क्योंकि यूरो 2008 में जीत के बाद से स्पेन की फार्म को देखते हुए उसे विश्व कप के प्रबल दावेदारों में ब्राजील के साथ देखा जा रहा था.
स्विट्जरलैंड ने दूसरे हाफ में 51वें मिनट में ‘मैन आफ द मैच’ जेलसन फर्नांडिज के गोल बदौलत स्पेन के लगातार 12 मैच के जीत के अभियान को खत्म किया. स्विस टीम की यह अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 85 वर्ष के दौरान 19 मैचों में पहली जीत है. इस गोल से स्पेन की टीम की भौंचक्की रह गयी. पूरे मैच में हावी दिख रही स्पेन की टीम किसी भी मौके को नहीं भुना पायी.
किस्मत भी स्विट्जरलैंड के साथ दिखी क्योंकि 70वें मिनट में जाबी अलोंसो ने तेज शाट से फिर स्पेन के गोलपोस्ट पर हिट किया लेकिन यह नाकाम रहा. इसके चार मिनट बाद एरेन डर्डियोक ने भी कोशिश की, लेकिन इकेर कैसिलास ने इसे रोक दिया. स्पेन के कोच विंसेंटे डेल बोस्क के पास फर्नांडो टोरेस को मैदान पर बुलाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा, हालांकि वह भी प्रभावित नहीं कर सके.