पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद हसन ने शुक्रवार को कहा कि सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर नहीं किया गया बल्कि उन्होंने खुद स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में लगाये गए आरोपों से हो रहे ‘मानसिक उत्पीड़न’ के कारण बाहर रहने का फैसला किया है.
पाकिस्तान उच्चायोग में तीनों से मिलने के बाद हसन ने उनका बचाव करते हुए कहा कि दोष साबित होने तक वे बेकसूर हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पिछले एक सप्ताह में जो हुआ, उससे हम बहुत परेशान हैं. खिलाड़ी खुद को बेकसूर बता रहे हैं. इस पूरे मामले में हो रहे मानसिक उत्पीड़न का उन पर काफी असर पड़ा है. वह सही मानसिक स्थिति में नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि इसलिये उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बाकी मैचों के लिये उन्हें नहीं चुनने की अपील की है. हसन ने इन खबरों को भी खारिज किया कि स्काटलैंड यार्ड शुक्रवार को खिलाड़ियों से पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि ये तीनों जांच के लिये इंग्लैंड में रहेंगे.
उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और हमें रिपोर्ट का इंतजार है. स्काटलैंड यार्ड से आज उनकी मुलाकात नहीं है. उन्होंने खुद टीम में नहीं चुने जाने की अपील की है लेकिन वे इंग्लैंड में रहेंगे. यह पूछने पर कि क्या इनके पासपोर्ट स्काटलैंड यार्ड ने जब्त कर लिये हैं, हसन ने कहा कि उनके पासपोर्ट टीम मैनेजर के पास हैं.