पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि टेस्ट कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर की दागी तिकड़ी से दूसरी बार स्काटलैंड यार्ड पूछताछ करेगी लेकिन उन पर गिरफ्तारी का खतरा नहीं है.
पाकिस्तान के टीम मैनेजर यावर सईद ने सोमवार को कहा था कि इन तीनों को केवल लंदन में उच्चायोग में पीसीबी के आंतरिक जांच का सामना करना होगा लेकिन अब पता चला है कि स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में स्काटलैंड यार्ड दूसरी बार उनसे पूछताछ करेगी.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं हुआ है और ना ही उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा वे आगामी ट्वेंटी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे.
अधिकारी ने कहा, ‘अब तक की स्थिति के अनुसार, खिलाड़ियों से केवल स्काटलैंड यार्ड ने पूछताछ की है. अब तक किसी के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं हुआ है और ना ही स्काटलैंड यार्ड को किसी खिलाड़ी के खिलाफ आपत्तिजनक साक्ष्य मिले है.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों की सहायता के लिए हमने एक बैरिस्टर को नियुक्त किया है जो आज स्काटलैंड यार्ड के जासूसों के साथ खिलाड़ियों की बैठक के दौरान मौजूद रहेगा. यह पूछताछ नियमित जांच का हिस्सा है लेकिन जिन खिलाड़ियों से पूछताछ हुई है वे सभी आगामी श्रृंखला में चयन और खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.