scorecardresearch
 

ताइवानी महिला ने बनाया मच्छर पकड़ने का रिकॉर्ड

ताइवान की एक महिला ने मच्छर मारने का तो नहीं लेकिन 40 लाख मच्छरों को पकड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है और उसे इसके लिए तीन हजार डॉलर के नकद पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

Advertisement
X

Advertisement

ताइवान की एक महिला ने मच्छर मारने का तो नहीं लेकिन 40 लाख मच्छरों को पकड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है और उसे इसके लिए तीन हजार डॉलर के नकद पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

‘मच्छर पकड़ो’ प्रतियोगिता की आयोजक कंपनी ‘इंबिक्टस इंटरनेशनल’ ने कहा कि दक्षिण ताइवान की युनलिन काउंटी की हुआंग यू-येन ने एक महीने में 72 प्रतियोगियों को मात देते हुए 1.5 किलोग्राम मच्छर पकड़ने में कामयाबी हासिल की. ‘इंबिक्टस इंटरनेशनल’ कीड़े-मकोड़ों को पकड़ने का काम करती है.

इस कंपनी ने हुआंग का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल करने के लिए एक आवेदन भेजा है और कहा है कि उसका नाम ‘दुनिया में सबसे ज्यादा कीड़े-मकोड़े पकड़ने वाले शख्स’ के तौर पर दर्ज किया जाए.

Advertisement
Advertisement