ताइवान की एक महिला ने मच्छर मारने का तो नहीं लेकिन 40 लाख मच्छरों को पकड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है और उसे इसके लिए तीन हजार डॉलर के नकद पुरस्कार से भी नवाजा गया है.
‘मच्छर पकड़ो’ प्रतियोगिता की आयोजक कंपनी ‘इंबिक्टस इंटरनेशनल’ ने कहा कि दक्षिण ताइवान की युनलिन काउंटी की हुआंग यू-येन ने एक महीने में 72 प्रतियोगियों को मात देते हुए 1.5 किलोग्राम मच्छर पकड़ने में कामयाबी हासिल की. ‘इंबिक्टस इंटरनेशनल’ कीड़े-मकोड़ों को पकड़ने का काम करती है.
इस कंपनी ने हुआंग का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल करने के लिए एक आवेदन भेजा है और कहा है कि उसका नाम ‘दुनिया में सबसे ज्यादा कीड़े-मकोड़े पकड़ने वाले शख्स’ के तौर पर दर्ज किया जाए.